view all

नौकरी के लिए रिश्वत घोटाले में मुकुल राय के खिलाफ दर्ज 12 मामले खारिज

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रेलवे में नौकरी के लिए घूस लेने से जुड़े घोटाले में बीजेपी नेता और पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के खिलाफ 12 मामले खारिज किए.

Bhasha

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रेलवे में नौकरी के लिए घूस लेने से जुड़े घोटाले में बीजेपी नेता और पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के खिलाफ 12 मामले खारिज किए. राय के वकील ने दावा किया कि आरोप सही नहीं हैं और बेहूदा प्रकृति के हैं.

अदालत के सामने यह भी कहा गया कि शिकायतों में दावा किया गया कि नौकरी के लिए घूस की कथित घटनाएं 2012 की हैं लेकिन शिकायतकर्ताओं ने इस साल आपराधिक मामले दर्ज कराए.


राय के वकील शुभाशीष दासगुप्ता ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाने में छह साल की देरी पर स्वीकारने योग्य स्पष्टीकरण नहीं दिया. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने राय के खिलाफ मामले खारिज करने के अनुरोध का विरोध किया.

दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति शिवकांत प्रसाद ने राय के खिलाफ दर्ज 12 मामले खारिज कर दिए. इन 12 में से 10 मामले बिजपुर थाने और एक मामला उत्तर 24 परगना जिले के नोपारा और नईहाटी में दर्ज हुआ. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता राय 2012 में रेल मंत्री थे.