view all

संसद में पेश हो सकती है गंगा और रेलवे बायो-शौचालय पर कैग रिपोर्ट

यह रिपोर्ट रेलगाड़ी में बायो-शौचालयों की स्थिति को दर्शाएगी और इस संबंध में सुझाव देगी

Bhasha

नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) रेलवे बायो-शौचालय, गंगा कायाकल्प और कुडनकुलम परमाणु संयंत्र सहित करीब 11-12 रिपोर्ट संसद के इस सत्र में पेश कर सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

एक अधिकारी ने कहा, 'संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान करीब 11-12 रिपोर्ट संसद में पेश होने की उम्मीद है. इसमें नमामि गंगे परियोजना पर ऑडिट रिपोर्ट, रेलवे में बायो-शौचालयों के उपयोग की स्थिति और कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की रिपोर्ट शामिल हैं.' नमामि गंगे गंगा के कायाकल्प के लिए सरकार की ओर से चलाई महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके लिए सरकार ने 2014 में 20,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया था. कैग ने इसका ऑडिट किया है.


अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क सहित वित्त मंत्रालय पर 4-5 अनुपालन रिपोर्ट होंगी.

रेलवे में बायो-शौचालयों पर रिपोर्ट वास्तव में एक प्रदर्शन रिपोर्ट है, जिसे अगले हफ्ते संसद में रखे जाने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट को तैयार करने में जुटे एक अन्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. यह रिपोर्ट रेलगाड़ी में बायो-शौचालयों की स्थिति को दर्शाएगी और इस संबंध में सुझाव देगी.