view all

पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 10 गोलियों से देंगे: हंसराज अहीर

अहीर ने कहा कि भारत में आतंकवादियों को भेजना, संघर्ष विराम का उल्लंघन करना पाकिस्तानियों का स्वभाव बन गया है

Bhasha

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान विकृत सोच रखता है और उसकी एक गोली का जवाब भारत 10 गोलियों से देगा.

अहीर ने कहा, ‘भारत में आतंकवादियों को भेजना, संघर्ष विराम का उल्लंघन करना उनका (पाकिस्तानियों का) स्वभाव बन गया है. उनकी सोच विकृत है. चाहे हमारा गृह मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय हो या जम्मू-कश्मीर की पुलिस हो, हर कोई समन्वय बनाए हुए है और पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देता है.’


उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री ने कहा है कि हमें पहले गोलीबारी नहीं करनी चाहिए, लेकिन अगर उस तरफ से एक गोली चलती है तो हमें 10 गोलियों से जवाब देना चाहिए.’

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी गोलीबारी से जवानों सहित कई स्थानीय लोगों की जान गई है. इन तनावपूर्ण हालातों के चलते स्कूलों को भी बंद करा लिया गया है.