view all

4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनावों के नतीजे LIVE: कैराना में RLD को मिली बड़ी जीत, नूरपुर पर SP का कब्जा

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईम उल हसन ने 6678 वोटों से नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है

FP Staff
16:14 (IST)

बीजेपी ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. यहां बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने 1,900 वोटों से ज्यादा के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम शाह को हराया.

16:05 (IST)

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईम उल हसन ने 6678 वोटों से नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है. 

16:03 (IST)

समाजवादी पार्टी के प्रेसिडेंट अखिलेश यादव ने कहा, 'जो खेल वो (बीजेपी) हमारे साथ खेलते थे, वहीं खेल हमने सीखा है उनसे. ये कहा गया कि किसानों का कर्ज माफ होगा, पर हुआ क्या? बल्कि किसानों की जान चली गई. यह बहुत बड़ा धोखा है.'   

15:58 (IST)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उपचुनाव में बीजेपी की हार पर कहा कि बड़ी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है. हमने भी दो कदम पीछे लिया है ताकि भविष्य में लंबी छलांग लगा सके.  

15:20 (IST)

कैराना में तबस्सुम ने 40,000 मतों से यह सीट जीत ली है. तबस्सुम राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार हैं, जिसे पूरे विपक्ष का समर्थन हासिल था. बीजेपी की तरफ से हुकूम सिंह की बेटी मृगांका सिंह खड़ी थीं. हुकूम सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी जो अब आरएलडी के खाते में चली गई है. 

14:32 (IST)

मेघालय की अंपाती सीट से डॉ. शिरा चुनाव जीत गई हैं. डॉ. शिरा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मुकुल संगमा की बेटी हैं.

14:21 (IST)

बीजेपी के राजेंद्र गावित ने शिवसेना के श्रीनिवास वानगा को हराकर पालघर लोकसभा सीट जीत ली है. 

14:19 (IST)

14:15 (IST)

14:11 (IST)14:02 (IST)

कैराना उपचुनाव में आरएलडी की बढ़त पर पार्टी नेता जयंत चौधरी ने कहा, सभी पार्टियों का धन्यवाद जिन्होंने समर्थन दिया. अखिलेश जी, मायावती जी, राहुल जी, सोनिया जी, सीपीआईएम और आप को धन्यवाद. जिन्ना हारा, गन्ना जीता.

13:56 (IST)

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी जीत गए हैं. उन्होंने 38802 वोटों से शिरोमणि अकाली दल के नायब सिंह कोहड़ को हराया. 

13:35 (IST)

नूरपुर में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाते एसपी कार्यकर्ता.

13:31 (IST)

झारखंड मुक्त मोर्चा की उम्मीदवार सीमा देवी महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट 13,500 वोटों से जीत ली है. उन्होंने एजेएसयू प्रेसिडेंट सुदेश महतो को हराया. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कैंडिडेट बबिता महतो झारखंड की गोमिया सीट से 1344 वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के माघवलाल सिंह को हराया. 

13:22 (IST)

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण लोगों में नाराजगी है. हर दिन तेलों के दाम बढ़ने के कारण उपचुनाव के नतीजों पर असर पड़ा. इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी तत्काल वापस होनी चाहिए. 

13:13 (IST)

झारखंड की दोनों सीटें जेएमएम जीती. सिल्ली विधानसभा से जेएमएम की सीमा देवी जीतीं. सीमा देवी ने आजसू के सुदेश महतो को हराया.

13:10 (IST)

तेजस्वी यादव ने जोकीहाट की जीत पर कहा, हमारी पार्टी ने जिस अंतर से चुनाव जीता, जेडीयू को उससे भी कम वोट मिले. नीतीश कुमार ने जो यू-टर्न लिया, बिहार के लोग अब उसका बदला ले रहे हैं.

13:01 (IST)

जेडीयू ने जोकीहाट में दागी उम्मीदवार उतारा जिसे जनता ने सबक सिखाने का काम किया-तेजस्वी यादव

13:00 (IST)

अवसरवाद पर लालूवाद की विजय-तेजस्वी यादव ने जोकीहाट की जीत पर कहा.

13:00 (IST)

बेंगलुरु के आरआर नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत. 

12:59 (IST)

पालघर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को मिली बढ़त पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, कई ईवीएम में गड़बड़ थी. वोटर लिस्ट से 50-60 हजार वोटरों के नाम गायब थे. वोट होने के 12 घंटे के अंदर चुनाव आयोग ने वोट परसेंटेज घटा दिया. इसलिए ये सभी मुद्दे संदेह के दायरे में हैं.

12:48 (IST)

बिहार की जोकीहाट सीट पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी 76002 वोटों से जीत गई है. 

12:46 (IST)

केरल के चेंगन्नूर से सीपीएम के साजी चेरियन जीते. चेरियन को 20956 वोट मिले. केरल की सत्तारूढ़ सीपीएम नेतृत्व वाली एलडीएफ उम्मीदवार साजी चेरियन ने चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर 20,956 मतों से जीत दर्ज की.

12:37 (IST)

झारखंड में सिल्ली विधानसभा से जेएमएम की सीमा देवी जीतीं. सीमा देवी ने आजसू के सुदेश महतो को हराया.  नूरपुर से एसपी के नईम हसन जीते.

12:36 (IST)

बिहार के जोकीहाट से RJD के शाहनवाज आलम जीते. आलम ने जेडीयू प्रत्याशी को लगभग 41 हजार वोटों से हराया.

12:35 (IST)

कर्नाटक के राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर जारी मतगणना से प्राप्त रुझानों के अनुसार कांग्रेस के एन मुनिरत्न अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के तुलसी मुनिराजा गौड़ा के खिलाफ 44,000 मतों के साथ जबरदस्त बढ़त बनाए हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुनिरत्न को 75,282 मत मिले, इसके बाद गौड़ा को 31,182 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस की सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी जेडीएस के जी एच रामचंद्र को 23,526 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

12:31 (IST)

झारखंड: गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीटों पर जेएमएम को बढ़ोतरी.

12:30 (IST)

12:29 (IST)

नूरपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के 17वें चरण तक एसपी प्रत्याशी नईमुल हसन ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की अवनी सिंह पर बढ़त बना रखी है. हसन को 64,000 और अवनी को 60,920 मत प्राप्त हुए हैं. मालूम हो कि कैराना सीट पर एसपी ने आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन दिया है. वहीं, नूरपुर में आरएलडी ने एसपी का सहयोग किया है. इन दोनों ही सीटों के उपचुनाव के लिए 28 मई को वोट पड़े थे. (अवनी सिंह की फोटो Sachin Johri/101Reporters की ओर से)

12:25 (IST)

झारखंड के गोमिया और सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शुरुआती रूझान में गोमिया से बीजेपी के माधवलाल सिंह जबकि सिल्ली से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार सीमा महतो आगे चल रही हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने बताया कि गोमिया और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की आज हो रही मतगणना में अब तक आठ चरण पूरे हो गए हैं.

अपडेट: बिहार की जोकीहाट सीट पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी 76002 वोटों से जीत गई है. यहां जेडीयू को 37,913 वोट मिले. जोकीहाट सीट सरफराज आलम के देहांत के बाद खाली हुई थी.

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नगालैंड की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव साथ ही कर्नाटक की आरआरनगर सीट के चुनाव नतीजे गुरुवार को आएंगे. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. सोमवार को इन सभी सीटों पर वोटिंग हुई थी.


लोकसभा सीटों में उत्‍तर प्रदेश की कैराना, महाराष्‍ट्र की पालघर, भंडारा-गोंदिया और नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के उपचुनाव नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं. हालांकि, यूपी की कैराना लोकसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है. यहां आरएलडी की तबस्‍सुम हसन की टक्‍कर बीजेपी की उम्‍मीदवार मृगांका सिंह से है. यह सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के देहांत के बाद खाली हुई थी.

बुधवार को उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर  पुर्नमतदान में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए कैराना लोकसभा सीट के 73 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान का फैसला किया था.

कैराना में पुनर्मतदान के लिए आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गईं. साथ ही इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के लिए आयोग द्वारा 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किए गए थे.

उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान कैराना सीट पर लगभग 21 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं.

मशीनों में गड़बड़ी की भारी संख्या में शिकायतों का हवाला देते हुए एसपी नेता रामगोपाल यादव, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह और कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने आयोग से चिन्हित मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की थी.

इसके अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव की अगुवाई में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी आयोग से वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की थी.