view all

आरबीआई मौद्रिक समीक्षा: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

रघुराम राजन की तरह उर्जित पटेल ने भी महंगाई पर काबू पाने के लिए ग्रोथ पर फोकस कम किया

FP Staff

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल भी रघुराम राजन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. पटेल ने भी महंगाई पर काबू पाने के लिए ग्रोथ को अहमियत कम दे रहे हैं. 7 जून 2017 की मौद्रिक पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. पटेल ने रेपो रेट को 6.25 फीसदी पर बनाए रखा है. वहीं सीआरआर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीआरआर भी अपने पुराने लेवल 4 फीसदी पर बना हुआ है. हालांकि एसएलआर में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी गई है. अब यह 20 फीसदी पर है. एसएलआर वो रकम होती है जो बैंकों को आरबीआई के बॉन्ड में निवेश करना जरूरी होता है.