view all

जीएसटी 1 जुलाई से: क्या आप जानते हैं आप पर क्या असर होगा?

जीएसटी लागू होने से कुछ चीजें महंगी होंगी होंगी और कुछ सस्ती

Pratima Sharma

30 जून की आधी रात से जीएसटी लागू होने वाला है. इसके बाद कई चीजों की कीमतों में बदलाव आएगा. यूं तो इसके असली असर का पता जीएसटी लागू होने के बाद ही चलेगा. लेकिन यहां हम अलग-अलग सेक्टर के आधार पर बता रहे हैं कि जीएसटी का आपकी जेब पर क्या असर होगा.

चुकाना पड़ेगा ज्यादा प्रीमियम


कहने को तो इंश्योरेंस जरूरी है लेकिन सरकार इसकी भी कीमत बढ़ाने की तैयारी है. जीएसटी लगने के बाद बैंकिंग, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना महंगा हो जाएगा. फिलहाल इन पर 15 सर्विस टैक्स लगता है. जीएसटी लगने के बाद इसमें 3 फीसदी का इजाफा होगा.

क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग लेनदेन होगा महंगा

जीएसटी लागू होने के बाद क्रेडिट कार्ड बिल और बैकिंग लेनदेन पर सर्विस टैक्स बढ़ जाएगा. फिलहाल इन पर 15 फीसदी टैक्स लगता है, जो बढ़कर 18 फीसदी हो जाएगा.

मोबाइल  महंगा होगा या सस्ता?

जीएसटी लगने के बाद कुछ राज्यों में फोन सस्ते होंगे और कुछ राज्यों में इनके दाम बढ़ेंगे. मोबाइल फोन पर 12 फीसदी जीएसटी तय हुआ है. जिन राज्यों में वैट 14 फीसदी था वहां फोन सस्ते होंगे. हालांकि, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में 5 फीसदी वैट लगता था. वहां अब 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.