view all

SBI ने कम की GST की मुश्किलें, टैक्सपेयर का काम ऐसे होगा आसान

एसबीआई की शाखाएं अपने काउंटर पर जीएसटी चालान भी स्वीकार कर रही हैं.

FP Staff

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक नई सुविधा लॉन्च की है, जिसके जरिए टैक्सपेयर्स इंटरनेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए जीएसटी जमा करा सकते हैं. इस बात की सूचना देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ट्विटर पर दी है.

1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के साथ ही एसबीआई की शाखाएं अपने काउंटर पर जीएसटी चालान भी स्वीकार कर रही हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने 30 जून को अपने एक बयान में घोषणा की थी कि उनका बैंक जीएसटी के लिए तैयार है.

एसबीआई प्रमुख ने कहा कि 10,000 रुपए तक जीएसटी चेक/कैश/ड्राफ्ट के जरिए देश भर में हमारी 25,473 ब्रांचों में जमा कराया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से ऑनलाइन घर/ऑफिस से या पास की ब्रांच से भी जीएसटी जमा करा सकते हैं.

एक जुलाई को ट्विटर पर एक पोस्ट में एसबीआई ने इंटरनेट बैंकिग के जरिए जीएसटी का भुगतान करने वाले एक ग्राहक की प्रतिक्रिया का जिक्र किया. जिसमें ग्राहक ने कहा है कि थैंक यू एसबीआई जीएसटी को इतना आसान बनाने के लिए.