view all

म्यूचुअल फंड में इक्विटी इंवेस्टमेंट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी: डॉयचे बैंक

घरेलू म्यूचुअल फंड में इक्विटी निवेश जुलाई में 18,200 करोड़ रुपए रहा जो एक नया रिकॉर्ड है

Bhasha

घरेलू म्यूचुअल फंड में इक्विटी निवेश जुलाई में 18,200 करोड़ रुपए रहा जो एक नया रिकॉर्ड है. डॉयचे बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इससे यह संकेत मिलता है कि देश में लोग अब बचतों को अधिक अनुपात में फाइनेंसियल प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रहे हैं.

ग्लोबल फाइनेंसियल सर्विस सेक्टर की कंपनी के अनुसार भारतीय शेयरों के लिए जुलाई ऐतिहासिक महीना रहा. म्युचुअल फंडों की इक्विटी योजनाओं में कुल मोबिलिटी बढ़कर अब तक के सबसे रिकॉर्ड स्तर 18,200 करोड़ रुपए या 2.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसमें शेयरों से जुड़ी जमा योजनाएं आदि भी शामिल हैं.


डॉयचे बैंक के एक रिसर्च पेपर में कहा गया है कि म्यूचुअल फंडों की इक्विटी योजनाओं में मोबिलिटी का बढ़ना घरेलू बचतों के फाइनेंसियल प्रोजेक्ट्स में लगाए जाने का इंडिकेटर है. इसकी शुरुआत 2014 से हुई थी और अब यह काफी गहरा हो रहा है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) में कुल मंथली मोबिलिटी यह दिखाता है कि किस तरह भारतीय बचत का रुख इक्विटी इंवेस्टमेंट की ओर ट्रांसफर हो रहा है.