view all

रिलायंस के शेयरग्रोथ ने बढ़ाई शेयर मार्केट की चमक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी से शेयर बाजार को भी सहारा मिल रहा है

FP Staff

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एजीएम शुरू हो गई है. इस बड़े इवेंट पर कंपनी का शेयर 9 साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 4 फीसदी बढ़कर 1590 रुपए के भाव पर है.

शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार


रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी से शेयर बाजार को भी सहारा मिल रहा है. बीएसई का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आधा फीसदी बढ़कर 32045 के स्तर पर है. वहीं, एनएसई के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी नए शिखर 9900 के ऊपर बना हुआ है.

शेयर का प्रदर्शन

रिलायंस के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है. कंपनी का शेयर पिछले एक साल में 55 फीसदी, 9 महीने में 46 फीसदी, 6 महीने में 54 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी बढ़ गया है.

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया रिलायंस के शेयर का लक्ष्य

सिटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1,590 रुपये से बढ़ाकर 1,750 रुपये तय किया है. मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग की राय को कायम रखते हुए लक्ष्य 1506 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है.डॉएश बैंक ने रिलायंस पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1600 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है.

डिस्क्लोजर:

फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 समूह का हिस्सा है. फ़र्स्टपोस्ट और अन्य डिजिटल, प्रिंट और टीवी चैनल नेटवर्क 18 के अंतर्गत आते हैं. नेटवर्क 18 का स्वामित्व और प्रबंधन रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ में है.

(साभार न्यूज़ 18)