view all

केरल सरकार ने केंद्र से जीएसटी के नाम पर हो रहे लूट पर लगाम लगाने को कहा

राज्य वित्त मंत्री ने कहा जीएसटी से कम हुए दाम का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल रहा

Bhasha

केरल सरकार ने केंद्र से जीएसटी लागू होने के बाद अनुचित लाभ लेने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने को कहा है.

राज्य चाहता है कि राष्ट्रीय स्तर पर मुनाफा रोधी प्राधिकरण और राज्य स्तर पर निगरानी समिति यथाशीघ्र गठित किया जाएगा.


उसने यह भी कहा कि केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी के प्रभाव के आंकड़े तथा जींसों पर लगने वाले कर में कमी के बारे में विज्ञापन दे.

राज्य के वित्त मंत्री टी एम थॉमस इसाक ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे पत्र में दावा किया कि जीएसटी के कारण कई वस्तुओं के दाम कम हुए हैं लेकिन ग्राहकों को उसका लाभ नहीं मिल रहा.

उन्होंने कहा कि कई व्यापारी जीएसटी पूर्व कीमत पर जीएसटी लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं. होटल और रेस्तरां ऐसा खूब कर रहे हैं.

इसाक ने कहा, 'यह देखा गया है कि होटल तथा रेस्तरां एवं रोजाना खपत के उत्पाद बेचने वाले कर में कमी के कारण छूट देने या कम-से-कम कीमत वही रखने के बजाए दाम बढ़ा दिए हैं.' उन्होंने इस प्रकार की प्रवृत्ति दूसरे क्षेत्रों में होने की भी आशंका जताई है.