view all

बजाज ने CT 100, प्लेटीना के दो वेरिएंट किए लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

माना जा रहा है प्लेटिना के स्पोक्ड व्हील्स, अलॉय व्हील्स से बेहतर होंगे.

FP Staff

बजाज ऑटो ने सीटी100 और प्लेटिना के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. प्लेटिना ईएस स्पोक की एक्स शेरूम कीमत 42,650 होगी. माना जा रहा है प्लेटिना के स्पोक्ड व्हील्स, अलॉय व्हील्स से बेहतर होंगे. बजाज प्लेटीना का इंजन 102 सीसी है. ये इंजन 8.1 बीएचपी का पावर और 8.6 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है.

वहीं सीटी 100 की एक्स शोरूम कीमत 41,997 रखी गई है. सीटी 100 की रेंज में स्पेसीफिकेशंस के मामले में सीटी 100 ईएस अलॉय टॉप मॉडल है. साथ ही कंपनी के नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी होगा.


बजाज सीटी 100 में 99.3 सीसी इंजन लगा है, जोकि 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. ये इंजन 8.1 बीएचपी का पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है. अन्य वेरिएंटस की तुलना में सीटी 100 ईएस अलॉय की कीमत करीब 3,300 रुपए अधिक है.