view all

उदयपुर में बस पलटने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 लोग घायल

पीएम मोदी ने ट्विट कर लोगों की मौत पर शोक जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की

Bhasha

राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार सुबह एक बस पलटने से 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 22 लोग भी घायल हुए हैं. उदयपुर के एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई.

उन्होंने बताया कि बस अहमदाबाद से पुष्कर और हरिद्वार जा रही थी. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सभी घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी लोगों की उम्र 45 साल से अधिक है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में नौ श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है. वह मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.’

पीएमओ के ट्वीट में कहा गया कि, ‘प्रधानमंत्री उदयपुर हादसे में घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की भी कामना करते हैं.'