view all

देश के सुपर चोर बंटी को केरल की अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा

20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

FP Staff

देश में अपनी हैरतअंगेज चोरियों से मशहूर देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी चोर को केरल के तिरूवनंतपुरम की एक अदालत ने दस साल की सजा सुनाई है. बंटी अब तक देश भर में 400 से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुका है.

केरल की अदालत ने बंटी को 2013 में एनआरआई के घर में सेंधमारी कर कई कीमती चीजें चुराने के आरोप में सजा सुनाई है.


बंटी ने घर में हाई सिक्योरिटी अलार्म को तोड़कर लैपटॉप समेत 28 लाख की लग्‍जरी कार और कई कीमती सामान उड़ाये थे.

मजिस्ट्रेट ने बंटी को आदतन अपराधी मानते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

केरल पुलिस ने उसे 27 जनवरी 2013 को पुणे से गिरफ्तार किया था. बंटी को इससे पहले 2013 में भी गिरफ्तार किया गया था. मगर उस वक्त वह पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था.

बंटी दिल्ली पुलिस की 'मोस्ट वांटेड लिस्ट' में शामिल है. उसने दक्षिण भारत के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, अमृतसर, लुधियाना, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, बड़ौदा व चंडीगढ़ सहित कई शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. उसके निशाने पर महंगी गाड़ियां, घड़ियां, लैपटॉप और ज्‍वैलरी हुआ करती थी.

बंटी के चोरी करने के तरीके को जान कर लोग दंग रह जाते थे. उसके जीवन पर बॉलीवुड और मलयालम में फिल्म भी बन चुकी है.

साभार न्यूज 18