view all

बुंदेलखंड को यूपी सरकार का तोहफा, एक्सप्रेसवे के लिए 640 करोड़ रुपए जारी

औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है

Bhasha

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने के लिए 640 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस धनराशि से चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा में एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण और खरीद की जाएगी.

उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की जद में आने वाले इन सात जनपदों में भूमि अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी के पक्ष में धनराशि रिलीज कर दी गई है.


उन्होंने बताया कि जनपद चित्रकूट, बांदा हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा को क्रमशः 25 करोड़, 100 करोड़, 82 करोड़, 45 करोड़, 210 करोड़, 136 करोड़ और 42 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

एक्सप्रेसवे के बनने से बुंदेलखंड में विकास को एक नई दिशा मिलेगी. वाहनों का आवागमन भी सुधरेगा और लोगों को यात्रा करने में भी परेशानी नहीं होगी. नए व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे.