view all

कश्मीर के शोपियां में गोलियों से छलनी सेना के लेफ्टिनेंट का शव मिला

सेना के लेफ्टिनेंट की पहचान उमर फयाज के तौर पर हुई जो कुलगाम के रहने वाले हैं

FP Staff

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरमन से ये शव बरामद हुआ है. सेना के लेफ्टिनेंट की पहचान उमर फयाज के तौर पर हुई जो कुलगाम के रहने वाले हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमर फयाज पैरी को मंगलवार रात को आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था. जिसके बाद अब शोपियां जिले की हरमेन चौक से उनका शव मिला है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.


बताया जा रहा है कि सेना के लेफ्टिनेंट रहे फयाज की उम्र सिर्फ 23 साल है. वह कुलगाम के हैं. न्यूज18 इंडिया के मुताबिक फयाज राजपूताना राइफल में थे. उनकी पोस्टिंग अखनूर सेक्टर में थी. वे दिसंबर 2016 में कमीशन हुए थे. जानकारी के मुताबिक कुलगाम में वे युवाओं के आदर्श थे.

इस घटना पर गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि यह बहुत ही निंदनीय है. हम इसकी जांच करेंगे.

लेफ्टिनेंट फयाज की तस्वीर ( तस्वीर साभार: न्यूज 18 )

कश्मीर में पिछले दिनों सेना ने सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था.  इसमें सेना ने 4 हजार जवानों के जरिए गावों की तलाशी करवाई थी. आतंकवादियों के इन गावों में छिपे होने के शक में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.