view all

बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश राज समेत 16 के खिलाफ गैर जमानती वारंट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा मामले में 16 नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट जारी किया

FP Staff

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा मामले में 16 नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट जारी किया गया है. 16 आरोपियों में फरार चल रहे बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश राज का नाम भी शामिल है. इनको पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश डाल रही है.

न्यूज18 इंडिया के मुताबिक, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चिंगरावठी, महाब, नयाबांस अमेट अन्य गांवों में लगातार दबिश दे रही है. साथ ही नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बुधवार को चिंगरावठी गांव के दो और नामजद आरोपियों मोहित और नितिन को गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी वीडियो फुटेज से पहचान करने के बाद हुई.


इससे पहले हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या किए जाने के मामले में आरोपी सैनिक जीतू को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया था. साथ ही बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर को हटाकर लखनऊ पीएसी मुख्यालय भेजा गया और उनकी जगह गाजियाबाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात रहे मनीष मिश्र को लाया गया.

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे. इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी. इस मामले में जितेंद्र समेत 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इनमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.