view all

मुंबई में नॉन वेज खाने वालों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर : एमएनएस

बिल्डरों पर फ्लैट की खरीद-बिक्री में जाति-समुदाय को भी ध्यान में रखकर देखने के आरोप लग रहे हैं

Bhasha

क्या मुंबई में बिल्डर नॉन वेज खाने वालों को फ्लैट नहीं बेच रहे हैं... ये कहना है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने आरोप लगाया है कि मुंबई में कुछ बिल्डर नॉन वेज खाने वाले खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे हैं. साथ ही वह खरीद-बिक्री में जाति और समुदाय को भी ध्यान में रख रहे हैं.


माहिम से एमएनएस के पदाधिकारी संदीप देशपांडे ने बताया कि नॉन वेज खाने के कारण खरीददारों को फ्लैट नहीं बेचा जा रहा है.

नॉन वेज खाने वालों को बिल्डर फ्लैट बेचने में आनाकानी कर रहे हैं

फ्लैट बेचने में भेदभाव कर रहे हैं बिल्डर

देशपांडे ने एक बिल्डर को शुक्रवार को खत लिखकर कहा, ‘हमें शिकायत मिली है कि आपने जाति, धर्म और खानपान की आदत (शाकाहारी-मांसाहारी) के आधार पर भेदभाव कर कुछ खरीदारों को फ्लैट बेचने से मना किया है.’

पत्र में चेतावनी दी गई है कि इस संबंध में एमएनएस की बात नहीं मानने वाले बिल्डरों को पार्टी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. एमएनएस सूत्रों ने बताया कि अपील पर एक प्रमुख बिल्डर की तरफ से फौरन प्रतिक्रिया आई है, जिसने लिखित तौर पर भरोसा दिया है कि फ्लैट बेचने के मामले में वह किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगा.