view all

दिल्ली की भैंसें हुई खूंखार, अब तक 50 लोगों को काटा

वेटरनरी डॉक्टरों का कहना है कि एक बार इंसानों को काटने के बाद ये भैंसें लगातार हमला करती हैं.

FP Staff

दिल्लीवासियों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. राह चलते लोगों को अब सड़क के आवारा जानवर ही नहीं भैंसे भी काट रही हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये भैंसे अब तक 50 लोगों को काट चुकी हैं. इंसानों पर हमला करने वाली ये भैंसे खूंखार हो चुकी हैं. वेटरनरी डॉक्टरों का कहना है कि एक बार इंसानों को काटने के बाद ये भैंसे लगातार हमला करती हैं.

दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक भैंसों ने सबसे अधिक हमले पूर्वी दिल्ली में किए हैं. यहां भैंस द्वारा काटे जाने के करीब 30 मामले सामने आए हैं. वहीं साउथ दिल्ली में भी खूंखार भैंस हमला कर रही हैं.


रिटायर्ड वेटरनरी डॉक्टर पूरन सिंह का कहना है कि जब भैंस बीमार होती है तो वो आक्रामक हो जाती है. ऐसे में वो इंसानों को काटना भी शुरु कर देती है. उनका कहना है कि अगर किसी भैंस को कुत्ते ने काट लिया है तो वो और उग्र हो जाती है.

ऐसे में दूसरे जानवरों की तरह से भैंस का काटना भी कम खतरनाक नहीं है. इस स्थिति में जब भैंस काटती है तो उसके मुंह से निकला माइक्रोब्स इंसान के खून में मिल जाता है. जिसके चलते सेफ्टिशिनिया नाम की बीमारी इंसानों को हो जाती है.

(साभार न्यूज़ 18)