view all

LIVE Union Budget 2017: छोटे टैक्स पेयर्स और ईमानदार लोगों को फायदा- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट में मिडिल क्लास को राहत दी है

FP Staff
15:58 (IST)

वित्त मंत्री ने कहा है कि बजट का मकसद साफ है. हमने ग्रामीण विकास पर जोर है. कृषि विकास पर ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा है. मनरेगा में पैसा बढ़ाया गया है. मिडिल क्लास को ज्यादा छूट दी गई है.

15:56 (IST)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कालेधन को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स दायरे में लाने की कोशिश की गई है.

15:55 (IST)

जो सेक्टर सफल हैं उनमें पैसा लगाया गया है. हर सेक्टर अपनी सफलता की कहानी कह रहे हैं- वित्त मंत्री 

15:51 (IST)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बजट बिल्कुल साफ सुथरा है. इसमें खास बात गरीबी हटाने पर जोर और ग्रामीण इलाकों के विकास पर ध्यान है.

15:02 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट को बेकार, दिशाहीन, उद्देश्यहीन बताया.

15:02 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट को बेकार, दिशाहीन, उद्देश्यहीन बताया.

14:57 (IST)

सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने कहा है कि बजट के दस बिंदु देश को आगे ले जाने वाले हैं. मैं इसको दशाश्वमेव यज्ञ कहूंगा.

14:50 (IST)

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि रेल बजट को आम बजट में जोड़ देने की वजह से रेल बजट की पहचान खत्म हो गई है. बड़ी मछली छोटी मछली को निगल गई.

14:49 (IST)

14:27 (IST)

ये गरीब, मध्यमवर्ग और बेरोजगारों के लिये बड़ी राहत देने वाला बजट है - अमित शाह

14:26 (IST)

ये बजट विकास को गति देने वाला, कृषि विकास दर को गति देने वाला बजट है

14:26 (IST)

ये बजट विकास को गति देने वाला, कृषि विकास दर को गति देने वाला बजट है

14:25 (IST)

कालेधन पर नकेल कसने के लिये वित्त मंत्री ने कड़े कदम उठाए

14:24 (IST)

मनरेगा के माध्यम से गरीबों की रोजगार की सुरक्षा का दायरा बढ़ाया

14:24 (IST)

झारखंड और गुजरात में एम्स खोलने का फैसला किया - अमित शाह

14:24 (IST)

वित्त मंत्री ने बेरोजगारों के लिये रोजगार के अवसर मुहैये कराए

14:23 (IST)

दाल से डाटा वाला बजट - पीएम

14:22 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट की तारीफ की 

13:52 (IST)

13:49 (IST)

वित्त मंत्री को शानदार बजट के लिये बधाई- पीएम

13:48 (IST)

स्वास्थ्य और शिक्षा के लिये बजट में प्राथमिकता- पीएम

13:47 (IST)

डिजिटल लेन-देन से टैक्स चोरी रुकेगी- पीएम

13:46 (IST)

इनकम टैक्स में छूट देना साहसिक फैसला- पीएम

13:46 (IST)

कर सुधार से मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा - पीएम

13:46 (IST)

राजनीतिक चंदे पर वित्त मंत्री ने बड़ा फैसला लिया - पीएम

13:45 (IST)

गांव और शहरों में सस्ते घरों को बढ़ावा - पीएम

13:45 (IST)

पॉलिटिकल फंडिंग पर चर्चा देश में जारी है. चुनावी चंदे की नई योजना वित्त मंत्री ने पेश की. 

13:44 (IST)

हिंदुस्तान के अधिकतम करदाताओं को बजट से बड़ा लाभ

13:44 (IST)

रेलवे सेफ्टी फंड से यात्रियों को सुरक्षा मिलेगी

13:43 (IST)

डिजिटल इकोनॉमी पर जोर से टैक्स चोरी घटेगी और कालेधन का प्रवाह रुकेगा.

बजट सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से सदन को जनहित के लिए चलने देने की अपील की है. संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरु हो रहा है. संसद के बजट सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों को राष्ट्रपति संबोधित करते हैं.

यह पहला मौका है जब रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा. यह आम बजट का हिस्सा होगा. इसके अलावा सदन में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. बजट अपने समय से एक महीने पहले पेश किया जा रहा है.


सालाना आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए सरकार देश की अर्थव्यवस्था पर रिपोर्ट देती है. यह देश की अर्थव्यवस्था की संभावनाओं और चुनौतियों का एक ब्यौरा होता है. इसमें सेक्टर के हिसाब ब्यौरा होता है. साथ ही उन पर टिप्पणियां और आवश्यक सुधार के उपाए सुझाए जाते हैं.