view all

बीएसएफ जवान का वीडियो वायरल, राजनाथ ने मांगी रिपोर्ट

बीएसएफ ने कहा जवान पर ड्यूटी से गायब रहने और शराब पीने के आरोप.

FP Staff

बीएसएफ के एक जवान का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में रिपोर्ट मांगी है. इस वीडियो के जरिए जवान ने आरोप लगाया है कि उसके कैंप में बनने वाला खाना बेहद खराब है. उसने खुद ये वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला है. वायरल वीडियो को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देखा तो उन्होंने फौरन इस पर गृह सचिव से रिपोर्ट तलब कर ली है. राजनाथ ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है.

बीएसएफ के 29वीं बटालियन के एक जवान तेज बहादुर यादव ने वीडियो बनाकर कैंप में बनने वाले खाने का खस्ताहाल दिखाते हुए अपना दुख जाहिर किया है. जम्मू कश्मीर में तैनात इस जवान द्वारा बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

इन वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये जवान इन गंभीर समस्याओं को दिखाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. जवान ने आरोप लगाया है कि बड़े अधिकारी अनाज बेच देते हैं. सरहद पर तैनात इस जवान ने बकायदा जले हुए पराठे और चाय का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये चौंकाने वाला खुलासा करने वाले तेज बहादुर यादव ने जवानों की बदहाली का पूरा ठीकरा अपने अधिकारियों पर फोड़ा. जवान ने कहा कि सरकार सब कुछ देती है, लेकिन अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं. वीडियो में तेज बहादुर यादव ने अपनी जान को खतरा भी बताया है.

इस बीच ट्विटर पर बीएसएफ की तरफ से सफाई दी गई, जिसमें कहा गया कि बीएसएफ अपने जवानों के कल्याण के प्रति पूरी तरह गंभीर है. अगर ऐसी कोई शिकायत है तो उसकी जांच होगी. बीएसएफ ने यह भी कहा है कि जिस जवान ने यह वीडियो बनाया है, वह कई बार अनुशासनहीनता कर चुका है. बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि इस जवान पर ड्यूटी से गायब रहने और शराब पीने के आरोप भी हैं.