view all

देश के सबसे ऊंचे तिरंगे पर पाकिस्तान ने जताया ऐतराज

बीएसएफ ने रविवार को अटारी-बाघा जॉइंट चेक पोस्ट के नजदीक देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया

FP Staff

बीएसएफ ने एलओसी के पास देश के सबसे ऊंचे तिरंगे को लेकर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर के नजदीक फहराए गए 360 फीट ऊंचे तिरंगे पर ऐतराज जताया है. जवाब में बीएसएफ का कहना है कि तिरंगा लाइन ऑफ कंट्रोल से 200 मीटर की दूरी पर है.

बीएसएफ ने रविवार को अटारी-बाघा जॉइंट चेक पोस्ट के नजदीक देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया. 360 फीट ऊंचे (करीब 110 मीटर) इस तिरंगे को अमृतसर के साथ-साथ लाहौर से भी देखा जा सकता है. यहां से अमृतसर और लाहौर करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर हैं.


तिरंगे के खंभे का वजन 5,500 किलोग्राम है और इसे 3.5 करोड़ की लागत से 3 महीने में बनाया गया. यह दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा झंडा भी है.

अटारी बॉर्डर के नजदीक फहराया गया तिरंगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा है. इससे पहले रांची के पहाड़ी मंदिर पर 293 मीटर खंभे पर फहराया गया तिरंगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा था. पहाड़ी मंदिर पर लगे तिरंगे को 23 जनवरी 2016 को मनोहर पर्रिकर ने फहराया था.