view all

Bihar results: बीएसईबी ने जारी किए 10th कम्पार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट

परीक्षा समिति ने परीक्षा लेने के मात्र 23 दिनों बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया

FP Tech

बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 64.53 फीसदी बच्‍चे पास हुए हैं. बुधवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने नतीजे जारी किए.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 27 से 30 जुलाई के बीच किया गया था. परीक्षा में कुल 1 लाख 49 हजार 703 परीक्षार्थी पास हुए हैं. इसके लिए पूरे बिहार में 321 सेंटर बनाये गये थे. परीक्षा समिति ने परीक्षा लेने के मात्र 23 दिनों बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया.


यहां देखें रिजल्ट

परीक्षा में 2 लाख 31 हजार 962 परिक्षथी शामिल हुए थे. बता दें कि इससे पहले मैट्रिक की परीक्षा में 8 मार्क्स ग्रेस देने के बावजूद 8 लाख 61 हजार छात्रों में से मात्र 49.68 प्रतिशत छात्र ही पास कर पाये थे. परीक्षार्थी www.biharboard.ac.in लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 27 जुलाई से 31 जुलाई तक हुई थी कंपार्टमेंटल की परीक्षा के मात्र 23 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी होना बड़ी उपलब्धि है. बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी रिजल्ट जारी किया गया.

(साभार: न्यूज़18)