view all

BSEAP AP SSC 10th Result: 97.33% के साथ प्रकाशम ने किया टॉप, यहां देखें नतीजे

रिजल्ट को आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर चेक कर सकते हैं

FP Staff

तेलंगाना और यूपी के बाद अब आंध्रप्रदेश के बच्चों की बारी है. आंध्रप्रदेश बोर्ड परीक्षा में करीब 6,13,378 बच्चों ने इस साल परीक्षा दी थी. करीब 94.48 फीसदी छात्र पास हो गए हैं. लड़कियों के मुकाबले लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा. सबसे ज्यादा 97.93 फीसदी मार्क्स के साथ प्रकाशम ने टॉप किया है. प्रकाशम नेल्लॉर जिले के हैं.

रिजल्ट को आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन के अलावा छात्र अपना रिजल्ट APP और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं.


छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर लॉग इन करें. वेबसाइट पर बोर्ड का रिजल्ट देखने का लिंक Andhra Pradesh SSC Class 10 Examination Results 2018 पर क्लिक करें.

इस साल एपी एसएससी बोर्ड की परीक्षा 57,127 छात्रों ने दी थी. 15 मार्च से 29 मार्च तक एपी एसएससी कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था.