view all

बीएस 3 की लॉटरी: बाइक पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

बीएस 3 इंजन वाली गाड़ियों की बिक्री 31 मार्च 2017 तक होगी

FP Staff

देश भर में बीएस 3 इंजन वाली गाड़ियों की बिक्री पर रोक से जहां ऑटो कंपनियों की हालत खराब हो गई है वहीं ग्राहकों की चांदी हो गई है.

अदालत ने बीएस 3 इंजन वाली गाड़ियों की बिक्री के लिए सिर्फ दो दिनों की मोहलत दी है. यानी 1 अप्रैल 2017 से ऑटो कंपनियां बीएस 3 इंजन वाली गाड़ियां नहीं बेच सकेंगी. ऑटो इंडस्ट्री में फिलहाल 8 लाख गाड़ियां हैं जिनमें से 6.71 लाख दोपहिया गाड़ियां हैं.


मौका-मौका

1 अप्रैल में वक्त बहुत कम होने के कारण टू-व्हीलर कंपनियां आनन-फानन में बंपर डिस्काउंट देकर अपनी गाड़ियां निकाल रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी बाइक पर 12,500 रुपए का भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही हैं.

हीरो मोटोकॉर्प का डिस्काउंट

सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बीएस 3 वाली बाइक पर 12,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही हैं.

डीलरों के मुताबिक कंपनी अपने स्कूटर्स पर 12,500 रुपए, प्रीमियम बाइक पर 7500 रुपए और एंट्री लेवल की बाइक पर 5000 रुपए की छूट दे रही है.

होंडा का ऑफर

वहीं दूसरे नंबर की कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपने बीएस 3 इंजन वाले स्कूटर्स पर 10,000 रुपए का छूट दे रही है. दोनों कंपनियों का ऑफर 31 मार्च तक है.

होंडा एक्टिवा... 15 से 20 हजार रुपए कम

ज्यूपिटर... 7500 से लेकर 10 हजार तक दाम कम

स्कूटी.... करीब साढ़े सात हजार तक दाम कम

हीरो ड्यूट आैर मास्ट्रो... 10 से 14 हजार तक कम

वहीं होंडा की बाइक करीब 20 हजार तक सस्ती हो गई

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री व पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इस वजह से डीलरों ने गुरुवार को अचानक दाम घटा दिए.