view all

चंबा और पठानकोट को जोड़ने वाला पुल टूटा, 6 घायल

पुल हिमाचल प्रदेश के चंबा को पंजाब के पठानकोट से जोड़ता था, लेकिन अब इसके टूट जाने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है

FP Staff

हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार को एक पुल ढह गया. जिस कारण करीब छह लोग घायल हो गए. ये पुल हिमाचल प्रदेश के चंबा को पंजाब के पठानकोट से जोड़ता था. लेकिन अब इसके टूट जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

वहीं घटना के बाद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पुल गिरने का कारण कंस्ट्रक्शन मैप में कमी और कंस्ट्रक्शन के दौरान किया गया खराब मटिरियल का इस्तेमाल हो सकता है. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द कार्रवाई की जाएगी.


बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ, उस समय पुल से एक कार, मिनी ट्रक और एक बाइक गुजर रही थी. वहीं जैसे ही पुल गिरा बाइक नीचे नदी में गिर गई. लेकिन ट्रक और कार किसी तरह पुल पर ही अटके रहे. आपको बता दें कि 15 साल पुराना ये पुल नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलप्मेंट (NABARD) के तहत बनाया गया था.