view all

LIVE: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 27 ट्रेनें लेट, सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

देश की राजधानी दिल्ली सोमवार की सुबह धुंध की चादर में लिपटी नजर आई. घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर देख पाना मुश्किल हो गया है

FP Staff
15:53 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि अधिग्रहण एक्ट 1993 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में अपील की गई है कि अयोध्या भूमि अधिग्रहण एक्ट को निरस्त कर दिया जाए. 

14:53 (IST)

बिहार के नालंदा में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. न्यूज18 के मुताबिक, हादसा हिलसा इलाके में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां हिलसा से चिकसौरा जा रही थी एक बस गड्ढे में पलट गई. जिस कारण चार लोगों की मौत हो गई, जब कि करीब 25 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

11:08 (IST)

राज्य सभा 2 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है. टीएमसी के हंगामे की वजह से राज्यसभा स्थगित करनी पड़ी.

09:20 (IST)

Delhi Fog: दिल्ली के द्वारका इलाके की तस्वीरें

09:19 (IST)

Delhi-NCR Fog: नोएडा सेक्टर 45 की तस्वीर

09:17 (IST)

दिल्ली-एनसीआर फॉग: गौर सिटी, नोएडा एक्सटेंशन

09:07 (IST)

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड और रोज वैली घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का नाम भी सामने आया है. जिसके बाद सीबीआई और कोलकाता पुलिस आमने-सामने हैं. सीएम ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठ गई हैं.

09:06 (IST)

दिल्ली: राजपथ के पास घना कोहरा

09:06 (IST)

दिल्ली: राजपथ के पास घना कोहरा

09:05 (IST)

फॉग के कारण विमान नहीं भर पा रहे उड़ान

08:58 (IST)

आरके पुरम इलाके की तस्वीरें

देश की राजधानी दिल्ली सोमवार की सुबह धुंध की चादर में लिपटी नजर आई. घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर देख पाना मुश्किल हो गया है. ऑफिस जाने वालों और ट्रेन व विमान में यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली आने और यहां से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. हालांकि कोई भी फ्लाइट अभी तक कैंसिल या डाइवर्ट नहीं हुई है.