view all

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण के बाद 4 ट्रेनें रद्द, 7 ट्रेनों के रूट बदले

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की मांग के चलते सवाई माधोपुर और बयाना रेलवे स्टेशन के बीच 4 ट्रेन रद्द कर दी गई है, 7 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं

FP Staff
22:24 (IST)

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की मांग के चलते सवाई माधोपुर और बयाना रेलवे स्टेशन के बीच 4 ट्रेन रद्द कर दी गई है, 7 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं.

16:33 (IST)

आज हर उस व्यक्ति को मोदी से कष्ट है जो पूरी तरह से भ्रष्ट है. हम गरीबों को लूटने और देश की सेना को धोखा देने वालों को विदेशों से उठाके ला रहें है और महामिलावत वाले उन्हें बचाने का प्रयास कर रहें है: पीएम मोदी

16:29 (IST)

16:28 (IST)

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हजारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए.

16:27 (IST)

16:23 (IST)

राहुल ने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर और गरीबों की पार्टी है. हमारा काम जनता का आदेश मानना है

16:21 (IST)

दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में किसान सभा को संबोधित कर रहे हैं

16:20 (IST)

पीएम मोदी ने पूछा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जो दशकों से चल रहा है, वो खत्म होना चाहिए या नहीं? बंगाल के युवाओं को खून-खराबे से आजादी मिलनी चाहिए या नहीं ?

16:19 (IST)

टीएमसी सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों का अधिकार है. दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है.

16:16 (IST)

जो सस्ता राशन बंगाल की जनता को मिल रहा है, मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है : पीएम मोदी

16:15 (IST)

चाय मजदूरों को पेंशन की सुविधा मिलेगी. पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हमने कदम उठाए हैं. बीजेपी की नीयत 'सबका साथ-सबका विकास है': पीएम मोदी

16:13 (IST)

जलपाईगुड़ी में 65 हजार से ज्यादा पक्के घर मिल चुके हैं और आज यहां इसके लाभार्थी मेरे सामने मौजूद हैं: पीएम मोदी

16:11 (IST)

पश्चिम बंगाल में कानून की हालत बदतर है: पीएम मोदी

16:11 (IST)

चाय बगानों को हमारी सरकार ने खुलवाया है. चाय वालों से दीदी को आखिर क्या चिढ़ है: पीएम मोदी

16:08 (IST)

पश्चिम बंगाल में कई योजनाएं लटकी हुईं हैं. 20 साल से जलपाईगुड़ी में बेंच की मांग थी. टीएमसी और कांग्रेस को लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं थी: पीएम मोदी

16:02 (IST)

16:00 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंदाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित कर रहे हैं

15:52 (IST)

2013 मुजफ्फरनगर दंगा मामलाः लोकल कोर्ट ने 7 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा. 

15:19 (IST)

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, 38 लोगों की मौत


यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने अपना कहर बरपाया है. न्यूज18 के मुताबिक जहरीली शराब पीने से कुल 38 लोगों की मौत हो गई है. यूपी के सहारनपुर में 15 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में 12 लोगों की मौत हो गई है. यह मामला शुक्रवार सुबह सामने आया जब सहारनपुर के उमाही गांव से यह खबर मिली कि यहां 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित लोगों ने जहरीली शराब पी थी. डॉक्टर ने बताया कि एडमिट किए गए लोगों की हालत गंभीर है.

14:31 (IST)

लोकसभा में #RafaleDeal को लेकर जमकर हंगामा, कांग्रेस सांसदों ने किया वॉकआउट

13:34 (IST)

उस समय के डिफेंस सेक्रेटरी जी मोहन कुमार ने कहा, रक्षा मंत्रालय ने राफेल डील के दाम को लेकर कोई हस्तक्षेप नहीं किया.

13:28 (IST)

राफेल डील: मंत्रालय के नोट पर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का जवाब


 

13:16 (IST)

राफेल मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- कभी-कभी ऐसा लगता है कि कुछ लोग विशेषकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर बदनाम करने और गुमराह करने के लिए 'सुपारी' मिली है. उन्होंने कहा- कांग्रेस की हालत इस समय कुछ ऐसी है- न इज्जत की चिंता न फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेईमान की.

13:10 (IST)

यूपी: सहारनपुर में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत. 

12:35 (IST)

संसद में राहुल के आरोपों पर रक्षा मंत्री का पलटवार 

लोकसभा में अखबार की रिपोर्ट पर रक्षा मंत्री का बयान

सरकार ने राफैल पर हर जवाब दिया है 

अखबार को पूरी सच्चाई रखनी चाहिए 

12:28 (IST)

मायावती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मूर्तियों और स्मारक निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. मामले को ख़ारिज करने की एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी राय है कि मूर्तियों पर खर्च पैसे को मायावती को सरकारी कोष में जमा करवाना होगा. मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मूर्तियों, स्मारक और पार्कों पर खर्च हुई पब्लिक मनी को मायावती को सरकारी कोष में लौटना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी.

12:26 (IST)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा है कि जनता के पैसे को मूर्तियां बनाने में लुटाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मायावती को मूर्तियों में खर्च किया गया पैसा लौटाना चाहिए. इस मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी.

12:23 (IST)

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमले किए और कहा कि कांग्रेस सीबीआई जांच से डर क्यों रही है? उन्होंने कहा कि मोदी को गाली देने वाले लोग  महागठबंधन के नाम पर महामिलावट में शामिल हैं. वहीं उन्होंने किसानों की कर्जमाफी को धोखा बताया. 

12:15 (IST)

देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की बड़ी योजना

अबतक देश के छोटे किसानों को बैंकों से बिना गारंटी 1 लाख तक का कर्ज मिलता था. लेकिन अब से एक लाख साठ हजार रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटी के ले पाएंगे. बिना बैंक गारंटी ज्याद कर्ज मिल सकेगा. ​ साथ ही किसान सम्मान योजना से अगले दस साल में देश के किसानों के खाते में  साढ़े सात लाख करोड़ रुपया जमा होने वाले हैं. इस साल से किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपये उनके खातों में डाले जाएंगे. ये लाभ उन किसानों को होगा जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है. छत्तीसगढ़ में सौ में से 90 किसानों को मोदी की इस योजना किसान सम्मान योजना से फायदा होगा. ये कर्जमाफी की योजना सिर्फ दस साल में एक बार नहीं आती है बल्कि हर साल किसानों को फायदा देगी.

12:10 (IST)

चौकीदार की सख्त कार्रवाई से कांग्रेस बौखला गई है 

देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोगों की मिलावट हो रही है

जो कभी कांग्रेस को ही कोसते हुए कांग्रेस बाहर निकल निकल गए थे आज उन ​लोगों में मोदी को ज्यादा से ज्यादा गाली देकर नंबर बढ़ाने की होड़ मची हुई है.

मिलावटी लोगों ने मोदी को मुद्दा बना रखा है.

सुबह शाम मोदी-मोदी करते हैं मिलावटी लोग

कितनी भी मिलावट करलें चौकीदार चुप बैठने वाला नहीं है 

छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जमाफी का वादा कर कितने लोगों का कर्जमाफ किया गया? 

दस दिनों में कर्ज माफ करने के लिए कहा था लेकिन वोट बटोर लिए और खेल खतम 

सिर्फ उन किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज माफ किया गया है जिन्होंने ग्रामीण और सहकारिता बैंकों से लोन लिया था 

किसानों के साथ कांग्रेस ने धोखाधड़ी की 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश में चुनावी गतिविधियां देश में तेज हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल जाएंगे. इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ की राजधानी भी जाएंगे. वहीं भोपाल में राहुल गांधी किसान सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आज न्यूजीलैंड के साथ चल रही T-20 सीरीज में भारत के सामने करो या मरो की स्थिति होगी.