view all

हवा, पानी और जमीन तीनों से लॉन्च होने वाली पहली मिसाइल बनी ब्रह्मोस

तीनो प्लेटफॉर्म से लॉन्च हो सकने वाली ब्रह्मोस आवाज़ की रफ्तार से तेज चलने वाली मिसाइल है

FP Staff

ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की पहली ऐसी सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल बन गई है जिसे हवाई जहाज से लॉन्च किया जा सकता है. भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट से इसका परीक्षण किया है.ब्रह्मोस कई प्लेटफॉर्म से लॉन्च हो सकने वाली मल्टी मिशन मिसाइल है. ब्रह्मोस को जमीन और समुद्र के साथ अब हवा से लॉन्च किया जा सकता है. इस सफल परीक्षण के साथ ब्रह्मोस इस खूबी वाली पहली मिसाइल बन गई है.

रूस और डीआरडीओ के साझा प्रयासों से बनी ब्रह्मोस भारत ही नहीं दुनिया की सबसे उन्नत क्वालिटी की मिसाइलों में से एक है. ब्रह्मोस की इस सफलता के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी डीआरडीओ को बधाई दी है. न्यूइंडियनएक्सप्रेस की खबर के अनुसार हाल ही में दुबई एयर शो में ब्रह्मोस का प्रदर्शन किया गया था. जहां दुनिया भर के देशों ने इसमें रुचि ली थी.