view all

BPSC Mains का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

मुख्य परीक्षा (मेन्स) आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की गई

FP Staff

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा (मेन्स) का रिजल्ट गुरुवार रात घोषित कर दिया. इस बार रिजल्ट में 1933 कैंडिडेट के नाम हैं. बीपीएससी की साइट www.bpsc.bih.nic.in पर इसकी जानकारी दे दी गई है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं.

प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में 2.27 लाख से अधिक कैंडिडेट बैठे थे, जिनमें से सिर्फ 28308 को पास घोषित किया गया. मुख्य परीक्षा (मेन्स) आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की गई.


यहां देखें रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in

मेन्स का रिजल्ट आने के बाद अप्रैल से इंटरव्यू भी शुरू हो जाएगा. आयोग ने 2014 में 736 पदों के लिए रिक्तियां निकाली थीं. इनमें जनरल के 374 पोस्ट रखे गए थे. बीपीएससी ने सबसे अधिक पोस्ट सिविल सेवा के लिए रखे. दूसरे नंबर पर पुलिस सेवा के पोस्ट रखे गए. इंटरव्यू में पास कैंडिडेट सेवा में योगदान दे सकेंगे.

कहां कितना पद

बीपीएससी जनरल श्रेणी के लिए 374 सीट के विरुद्ध 950, एससी की 116 सीट के लिए 291, एसटी के लिए 11 सीट के विरुद्ध 28, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के 128 पोस्ट के लिए 331 और पिछड़ा वर्ग के लिए 84 सीट के विरुद्ध 217, पिछड़ा वर्ग महिला की 23 सीट के लिए 60 और 56 विकलांग कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. आयोग को इसके बाद 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा लेनी है. इसके बाद 63वीं परीक्षा जून-जुलाई में ली जा सकती है.

इन पोस्ट के लिए होगा चयन

-बिहार प्रशासनिक सेवा

-बिहार पुलिस सेवा

-पुलिस उपाधीक्षक

-बिहार वित्त सेवा

-जिला समादेष्टा

-उत्पाद निरीक्षक

-सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक

-बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन अधिकारी)

-ग्रामीण विकास पदाधिकारी

रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें

-सबसे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की वेबसाइट पर जाएं.

-सबसे उपर आपको Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

-इस पर क्लिक करते ही एक एक पीडीएफ पेज खुलेगा.

-BPSC की ओर से जारी इस पेज पर अपना रोल नंबर ढूंढें.

-यहां चाहें तो पीडीएफ पेज डाउनलोड भी कर सकते हैं.