view all

BPSC Civil Services Prelims 2018 Admit Card जारी, bpsc.bih.nic.in से कर सकते हैं डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने BPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था वो अपने एडमिट कार्ड आज से ऑफिशियल वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं

FP Staff

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने अपने 64वें सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड 28 नवंबर 2018 को जारी किए गए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने BPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था वो अपने एडमिट कार्ड आज से ऑफिशियल वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.


64वां प्रीलिम्स एग्जाम 16 दिसंबर 2018 को 12 से 2 बजे तक होगा. बिहार में इस एग्जाम के लिए 35 जिलों में 808 एग्जामिनेशन सेंटर होंगे. BPSC एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2018 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए.

वेबसाइट पर जारी निर्देशों के अनुसार, एडमिट कार्ड 28 नवंबर 2018 को जारी हो गए हैं और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगइन करने की जरूरत नहीं है. याद रहे, कोई भी एडमिट कार्ड ऑफलाइन मोड से किसी को भी नहीं भेजा जाएगा.

कैसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड?

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (onlinebpsc.bihar.gov.in)

- अपने यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करें और इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.

- इसके बाद एक नया डाउनलोड लिंक खुलेगा.

- अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज डिटेल चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.

- सब चेक करने के बाद अपने दो पेज का एडमिट कार्ड प्रिंट करवा लें.