view all

BPSC 64th Combined Competitive Examination 2018: 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

पहले BPSC 64th Combined Competitive Examination 2018 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2018 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है

FP Staff

BPSC 64th Combined Competitive Examination 2018 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. इस बात की जानकारी खुद बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दी है.

पहले BPSC 64th Combined Competitive Examination 2018 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2018 थी. जिसे अब बढ़ा दिया गया है. अब आवेदक 30 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही वह 3 सितंबर 2018 तक परीक्षा की फीस जमा करा सकते हैं.


जो आवेदक 30 अगस्त तक आवेदन कर लेते हैं और समय सीमा में फीस जमा करा देते हैं वह अपनी आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर तक निपटा सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एप्लिकेशन का लिंक आवेदक को फीस जमा कराने के अगले दिन 11 बजे उसकी लॉगिन आईडी पर भेज दिया जाएगा.

बीपीएससी का लक्ष्य है कि 64th Combined Competitive Examination 2018 के जरिए 1395 पदों पर नियुक्ति की जा सके. कमिशन ने 1255 पदों के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन इसके साथ 133 ब्लॉक पंचायत ऑफिसर और सात आवेदन टाउन एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के पद के बढ़ाए गए हैं. इच्छुक आवेदक यहां पर क्लिक कर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

एप्लिकेशन फीस

अनआरक्षित कैटेगिरी - 600 रुपए

अनुसूचित जाति जनजाति, महिल, विक्लांग - 150 रुपए