view all

बॉम्बे हाईकोर्ट की नई पीठ करेगी सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई

इस मामले में 3 हफ्ते पहले हाईकोर्ट के एक जज ने रोजाना सुनवाई शुरू की थी

Bhasha

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कथित सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले से संबंधित याचिका को एक नई पीठ को सौंप दिया है. फर्जी मुठभेड़ मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों को आरोपमुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका का मामला नई पीठ को सौंपा गया है. इस मामले में 3 हफ्ते पहले एक जज ने रोजाना सुनवाई शुरू की थी.

हाईकोर्ट की बेवसाइट पर शनिवार शाम इस बात की जानकारी दी गई है. वेबसाइट के मुताबिक इन याचिकाओं की सुनवाई करने वाले जज रेवती मोहित डेरे अब आपराधिक समीक्षा आवेदनों पर सुनवाई नहीं करेंगे.


जस्टिस मोहिते डेरे के अलावा कुछ अन्य जजों के कामकाज में भी बदलाव किया गया है. जस्टिस डेरे अब अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे, वहीं जस्टिस एनडब्ल्यू साम्ब्रे सभी आपराधिक समीक्षा आवेदनों पर सुनवाई करेंगे.

दरअसल सीबीआई ने 9 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने दलील दी कि सोहराबुद्दीन शेख के फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रही निचली अदालत को सिर्फ सरकारी मंजूरी नहीं होने के कारण कुछ पुलिस अधिकारियों को आरोपमुक्त नहीं करना चाहिए.