view all

बिहार: समस्तीपुर में बागमती नदी में नौका डूबी, 3 लोगों की मौत

नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. दुर्घटना में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है

FP Staff

बिहार के समस्तीपुर में लोगों से भरी एक नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में पलट गई. हादसे में नाव पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

यह घटना समस्‍तीपुर के शिवाजी नगर के धर्मपुर गांव के पास की है. स्‍थानीय लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर जानवरों के लिए चारा लाने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. नदी के बीचों-बीच पहुंचने पर नाव डगमगाने लगी और पानी में डूब गई.


इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. हादसे की जगह पर लापता लोगों के परिजन और भारी संख्या में गांववाले जमा हो गए हैं.

समस्तीपुर के एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. ओवरलोड होने के कारण नदी के बीच पहुंचने पर नाव हिचकोले खाने लगी और डूब गई. नाव पर सवार छह लोग हादसे के बाद तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए.

उन्होंने बताया कि लापता हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.