view all

मुंबई: बीएमसी स्कूलों में वंदे मातरम गाना अनिवार्य करने का प्रस्ताव पास

बीएमसी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे पर वोटिंग की मांग की पर इसे नहीं माना गया

FP Staff

गुरुवार को बीएमसी की बैठक में मुंबई के सभी निगम स्कूलों में 'वंदे मातरम' गाना अनिवार्य करने का प्रस्ताव पास हो गया.

यह प्रस्ताव एक बीजेपी कार्पोरेटर द्वारा लाया गया था. इस प्रस्ताव को अब बीएमसी कमिश्नर के पास भेजा जाएगा.


जब यह प्रस्ताव बीएमसी के जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान सदस्यों के सामने लाया गया तब समाजवादी पार्टी द्वारा इसका जोरदार विरोध किया गया. उनका कहना था कि इस गीत में मातृभूमि की वंदना की बात कही गई है पर 'मुसलमान अल्लाह के सिवा किसी की वंदना नहीं कर सकते'.

बच्चों में बढ़ेगी देशभक्ति की भावना

बीजेपी के कॉर्पोरटर संदीप पटेल ने यह प्रस्ताव रखा कि बीएमसी द्वारा संचालित स्कूलों में हफ्ते में कम से कम दो बार यह गीत गाया जाना चाहिए.

उनका कहना था कि इस गीत को गाकर बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाया जा सकेगा.

बीएमसी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे पर वोटिंग की मांग की पर इसे नहीं माना गया. एसपी के कॉर्पोरटर ने कहा कि मुझे यह गीत गाने में कोई आपत्ति नहीं है पर मैं इसके अनिवार्य बनाए जाने के पक्ष में नहीं हूं.