view all

बीएमसी चुनाव: 'जीरो' वोट पाने वाले प्रत्याशी का सवाल, खुद का वोट भी नहीं मिला

प्रत्याशी ने पूछा है कि उसके और उसके परिजनों द्वारा खुद के लिए वोट करने के बावजूद उन्हें शून्य वोट कैसे मिले.

FP Staff

बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में लडने वाले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से बीएमसी चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए है. निर्दलीय उम्मीदवार ने राज्य चुनाव आयोग से वोटों की हुई गिनती की जांच की मांग की है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि उसके और उसके परिजनों द्वारा खुद के लिए वोट करने के बावजूद उन्हें शून्य वोट कैसे मिले. आपको बता दें कि हाल ही में 21 फरवरी को बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव संपन हुए है.


उपनगरीय मुंबई के साकीनाका वार्ड से चुनाव लड़ रहे श्रीकांत शिरसत ने कहा कि मैंने खुद के लिए वोट किया. इसके अलावा मेरे कई परिजनों ने भी मुझे वोट दिया. लेकिन वोटों की गिनती पूरी हुई तो उसमें मुझे शून्य वोट मिले.