view all

रायबरेली: NTPC प्लांट में बड़ा धमाका, मरने वालों की संख्या 30 हुई

इस हादसे के वक्त प्लांट में करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे

FP Staff

रायबरेली के एनटीपीसी प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है. एनटीपीसी के प्लांट में बॉयलर का पाइप फटने से आग लग गई. इस हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. एनटीपीसी में डेढ़ हजार से ज्यादा मजदूर काम करते हैं.

डेढ़ हजार से ज्यादा मजदूर करते हैं काम

मिली जानकारी के मुताबिक कई मजदूर लापता भी हैं. मौके पर पहुंचे मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है. इस हादसे के वक्त प्लांट में करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे. जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. मरने वालों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है.

राहुल गांधी ने हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.