view all

मायावती से मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा: स्वाति सिंह

विधानसभा चुनाव में बीएसपी को जीत नहीं मिलने वाली और मायावती का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा.

FP Staff

बीजेपी महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने अपने परिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती से जान का खतरा होने का आरोप लगाया है.


स्वाति ने बीजेपी महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में शामिल होने बलिया आई थीं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बीएसपी सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि मायावती से उनके परिवार को जान का खतरा है और आजीवन रहेगा.

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि उनके परिवार के प्रति अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के मामले में अपने कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई ना करके मायावती ने बाकी महिलाओं को लेकर अपने रुख को सामने ला दिया है.

नहीं पूरा होगा मायावती का सपना

स्वाति ने जोर देकर कहा कि वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी को जीत नहीं मिलने वाली और मायावती का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा.

मालूम हो कि इस जुलाई में स्वाति के पति और बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के तत्कालीन उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके विरोध में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में दयाशंकर की पत्नी, मां और बेटी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी.

इस मामले में मायावती, बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

स्वाति ने दयाशंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली और ऐसे ही आरोप में अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने वाली मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिससे वह सुखिर्यों में आ गयी थी.

इस घटना के बाद दयाशंकर सिंह को बीजेपी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया था. स्वाति सिंह को बीजेपी ने पार्टी के महिला मोर्चे का अध्यक्ष बना दिया था.