view all

कश्मीर: बीजेपी ने युवा नेता की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि 30 वर्षीय भट का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था

Bhasha

बीजेपी ने पार्टी की युवा इकाई के नेता गौहर हुसैन भट की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में राजौरी जिले में पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया और पड़ोसी देश के राष्ट्रीय ध्वज को जलाया.

बीजेपी विधायक रवींद्र रैना के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सीमाई इलाकों सुंदरबनी और नोशैरा में मार्च निकाले और पाकिस्तान और आतंकवादी विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोनों स्थानों पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया.


आतंकवादियों को ‘कायर’ बताते हुए रैना ने कहा कि यह घटना कश्मीर में लोगों की आवाज को दबाने का एक प्रयास है.

निहत्थे थे भट

रैना ने कहा, ‘भट की हत्या तब की गई जब वह निहत्थे थे. उन्होंने कायरतापूर्ण ढंग से उनकी हत्या कर दी. केवल आतंकवादी ही इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दे सकते है.’ उन्होंने कहा, ‘गौहर की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की ताबूत में अंतिम कील ठोकी जाएगी.’

गौरतलब है कि 30 वर्षीय भट का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. उनका शव शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के किलूरा में बरामद हुआ था.