view all

एमजे अकबर पर लगे आरोपों की होगी जांच: अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि एमजे अकबर पर लगने वाले आरोपों की जांच की जाएगी

FP Staff

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए सरकार में विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न की जांच करने का आश्वासन दिया है.

मंत्री पर आरोप लगने के बाद उनके इस्तीफे की मांग उठने लगी है. अमित शाह ने कहा है कि एमजे अकबर पर लगने वाले आरोपों की जांच की जाएगी.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अमित शाह ने कहा कि 'हम इस मामले को जरूर देखेंगे. हमें पता लगाना है कि ये आरोप गलत हैं या सही. हमें इन पोस्ट और उन्हें पोस्ट करने वालों की सत्यता जांचनी होगी.' हालांकि शाह ने ये भी कहा कि कोई अकबर के खिलाफ झूठे आरोप भी लगा सकता है.

एनडीए सरकार की महिला मंत्रियों सहित कई मंत्रियों ने अकबर के आरोपों पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया है. हालांकि महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस मुद्दे पर बोला है और इस कैंपेन के तहत लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए एक समिति बनाने का ऐलान किया है.

एमजे अकबर एनडीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं. इसके पहले वो सीनियर जर्नलिस्ट और कई मीडिया हाउसों में संपादक रह चुके हैं. उनपर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. अभी तक इन आरोपों पर मंत्री का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. वो अभी नाइजीरिया के दौरे पर हैं और रविवार को भारत लौटेंगे.