view all

विवाद के बाद ईसाईयों पर दिए बयान पर BJP सांसद ने दी सफाई

गुरुवार को मुंबई में आयोजित ईद-ए-मिलाद कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने ईसाइयों को 'अंग्रेज' बता दिया था और कहा था कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया था

FP Staff

उत्तर मुंबई से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने ईसाई समुदाय को लेकर दिए अपने विवादास्पद बयान पर सफाई दिया है. गोपाल शेट्टी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है.शेट्टी ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है.

क्या था सांसद का बयान?

गुरुवार को मुंबई में आयोजित ईद-ए-मिलाद कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने ईसाइयों को 'अंग्रेज' बता दिया था.उन्होंने कहा था, 'ईसाई ब्रिटिश थे, इसलिए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया. भारत को हिंदू या मुस्लिम ने नहीं आजाद कराया, हम आजादी के लिए एक होकर लड़े.'

शेट्टी के बयान से भारतीय जनता पार्टी किनारा कर चुकी है. मुंबई में पार्टी अध्यक्ष और बांद्रा (वेस्ट) से विधायक आशीष शेलर ने बताया कि शेट्टी से उनका बयान वापस लेने के लिए कहा है.

शेट्टी इससे पहले भी विवादों में रह चुके है. नोटबंदी के दौरान बैंकों की कतारों में लगे लोगों में से कुछ की मौतों पर अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. शेट्टी ने कहा था, 'हर साल रेल पटरियों पर हजारों यात्रियों की मौत हो जाती है, लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मर जाते हैं और इससे कहीं अधिक लोगों की आतंकवादी घटनाओं और अन्य घटनाओं में मौत हो जाती है, लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं करता. कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है.'