view all

सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही: बीजेपी सांसद नेपाल सिंह

रामपुुर से सांसद नेपाल सिंह ने रविवार को पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों के संदर्भ में यह बयान दिया

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों की शहादत का बीजेपी सांसद ने मजाक उड़ाया है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने अपने बेतुके बयान में कहा कि सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही.

नेपाल सिंह ने कहा कि 'ये तो रोज मारेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी ना मरता हो झगड़े में. गांव में भी झगड़ा होता है तो एक न एक तो घायल होगा ही. कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे. ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे दवा दें.'


दरअसल बीते रविवार को साल 2017 के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. बीजेपी सांसद ने यह विवादास्पद बयान इसी संदर्भ में दिया था.

बाद में जब उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया तो नेपाल सिंह ने यू-टर्न लेते हुए माफी मांग ली.

नेपाल सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों का यह मतलब नहीं था. मैंने बोला था कि वैज्ञानिक ऐसी पद्धति का विकस करने में जुटे हैं जिससे चलाई गई गोली सैनिकों को न लगे और वो सुरक्षित रहें.