view all

अब नहीं संभले तो बर्बाद हो जाएगी अर्थव्यवस्था: सुब्रमण्यम स्वामी

स्वामी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है और जल्द अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो अर्थव्यवस्था बर्बाद हो सकती है

FP Staff

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर भारी चिंता व्यक्त की है. स्वामी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है और जल्द अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो ये बर्बाद हो सकती है. राज्यसभा सांसद ने दावा किया है कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 16 पन्नों का खत लिखकर उन्हें गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर चेताया था.

सीएनएन- न्यूज 18 को हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'आज अर्थव्यवस्था में अनियंत्रित गिरावट है. ये क्रैश हो सकती है. अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें बहुत सी अच्छी चीजें करनी होंगी. अगर कुछ नहीं किया जाता है, तो हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर होती चली जाएगी. बैंक बर्बाद हो सकते हैं, फैक्ट्रियां बंद होनी शुरू हो सकती हैं.


उन्होंने कहा, 'पिछले साल मई में मैंने प्रधानमंत्री को उन्हीं के विभाग से निकाले गए आंकड़ों के साथ 16 पन्नों का खत लिखा था और उन्हें गिरती अर्थव्यवस्था की चेतावनी दी थी. वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी तीन साल के सबसे निचले स्तर 5.7 फीसदी पर पहुंच चुकी है. जबकि 2016-17 के वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी 7.9 फीसदी के स्तर पर थी.'

इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी दावा किया कि जो दिखाया जा रहा है असल में भारत की विकास दर उससे काफी कम है. उन्होंने कहा, 'जीडीपी के आंकड़ों के बारे में जो आपको बताया जा रहा है, उससे ये कम है. इसे मैं सैम्युलसन-स्वामी थिओरी ऑफ इंडेक्स नंबर्स कहता हूं, उसके हिसाब से ये अभी और गिरेगी.'