view all

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा का 'मिशन 150'

बीजेपी नेता का कहना है कि इन घटनाओं के बाद कुछ समय पहले हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को सफलता मिली है

Bhasha

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने इस साल अंत में होने वाले गुजरात चुनाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए 'मोदी लहर' के सहारे 'मिशन 150' हासिल करने की पहल शुरू की है.


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इस बारे में पूछे जाने पर 'पीटीआई भाषा' को बताया कि गुजरात निश्चित तौर पर हमारे लिये महत्वपूर्ण है. हम ‘मिशन 150’ के जरिये गुजरात अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

निश्चय ही स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि उत्तरप्रदेश की तरह ही गुजरात में भी हम भरपूर सफलता हासिल करेंगे.

गुजरात में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर लगाये जा रहे हैं जिस पर लिखा है. 'यूपी में 325, गुजरात में 150.'

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी मोदी लहर का लाभ उठाना चाहती है. राज्य में पिछले 19 साल से बीजेपी सत्ता में है. प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे.

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं जिसमें से एक प्रमुख चुनौती पटेल समुदाय को आरक्षण की मांग करने से संबंधित पाटीदार आंदोलन है. इस आंदोलन की अगुवाई हार्दिक पटेल कर रहे हैं.

इसके साथ ही उना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में दलितों पर कथित अत्याचार के मामले में विपक्ष के आरोप एवं उनसे जुड़े घटनाक्रम भी एक बड़ी चुनौती है.

हालांकि, बीजेपी नेता का कहना है कि इन घटनाओं के बाद कुछ समय पहले हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को सफलता मिली है. इसलिए लोग प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के पहल के साथ हैं.