view all

बीजेपी विधायक की सफाई: मुसलमानों के विरोध में कुछ नहीं कहा

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने 1 जनवरी को एक रैली में कहा था-अभी से पहले तक जितनी लंबी दाढ़ी होती थी उतना लंबा चेक मिलता था.

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के अतौली से विधायक विक्रम सैनी ने अपने विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा, ' मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. यहां जो मुसलमान रह रहे हैं वो मजे में हैं और उनको देशभक्ति का परिचय देना चाहिए.'

इससे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में एक रैली के दौरान विक्रम सैनी ने कहा था, ' मैं कट्टर हिंदूवादी हूं और यह मेरी पहचान है. मैं जातिवाद में पूर्ण विश्वास करता हूं. हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है मतलब यह देश हिंदुओं का है.'

इसके अलावा सैनी ने पार्टीशन के समय का जिक्र करते हुए कहा था कि कुछ नालायक नेताओं ने बिना दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था तो आज हम मुसीबत में हैं.ये अगर चले भी जाते तो सारी जमीनें हम लोगों की होतीं. आज बिना जाति भेद के सबको समान रूप से लाभ मिलता है. अभी से पहले तक जितनी लंबी दाढ़ी होती थी उतना लंबा चेक मिलता था.'

विक्रम सैनी के अलावा राजस्थान के बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल ने भी मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया था.