view all

आगरा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने एक आरोपी को मार डाला

जब पुलिस ने आकर दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले जाना चाहा तो भीड़ ने पुलिस की भी पिटाई कर दी

FP Staff

आगरा के मेहरा नहारगंज गांव में भारतीय जनता पार्टी के (भाजपा) एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि हत्या कथित रूप से उनके दोस्तों द्वारा ही की गई.

एएनआई की खबर के मुताबिक भाजपा नेता नाथूराम वर्मा और उनके दोस्तों में तीखी बहस हुई जिसके बाद यह पूरा वाकया हुआ.


इसके बाद दोनों आरोपियों समर और सुधीर को गांव वालों ने घेर लिया और उन्हें पीटने लगे.

भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोला

जब पुलिस ने आकर दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले जाना चाहा तो भीड़ ने पुलिस की भी पिटाई कर दी. उन्होंने पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) को भी आग के हवाले कर दिया.

'मृतक नाथूराम वर्मा और उनके दो दोस्तों के बीच जोरदार बहस हो रही थी जिसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही एक इंस्पेक्टर को पीआरवी के साथ भेजा गया पर भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया,' आगरा जोन के आईजी अशोक जैन ने बताया.

एक आरोपी की हत्या, दूसरा फरार

जैन ने आगे बताया कि अत्यधिक पिटाई के चलते सुधीर की मौत हो गई जबकि समर फिलहाल फरार है.

अभी तक बहस के मुद्दे का पता नहीं चल पाया है जिसके चलते पूरा बवाल हुआ. आईजी ने कहा कि मामले की जांच शुरू आर दी गई है.

( तस्वीर साभार: एएनआई )