view all

ओवैसी के दिल में जिन्ना का जिन्न, तोड़ना चाहते हैं देश: गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा 'वह तो मक्का-मदीना जाएंगे, हम कहां जाएंगे, क्या पाकिस्तान में राम मंदिर बनेगा

FP Staff

अयोध्या विवाद पर सियासी बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तो राजधानी दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान बाबरी मस्जिद पर मुस्लिमों का दावा दोहराया. जिसके जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ और केंद्रीय मंत्री नेता गिरिराज सिंह का एक विवादित बयान सामने आया. गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि उनके जैसे लोगों के दिल में जिन्ना का जिन्न बसा है और वह देश को तोड़ना चाहते हैं.

दरअसल ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी ने दिल्ली में एक सभा में कहा था 'हमारी मस्जिद थी, है और रहेगी. देश के मुस्लमान अपनी मस्जिद के दावे को कभी नहीं छोड़ेंगे.' साथ ही उन्होंने कहा था 'मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर होगा. और कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद हमारी मस्जिद एक बार फिर उसी जगह पर बनेगी.'


ओवैसी के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा 'वह तो मक्का-मदीना जाएंगे, हम कहां जाएंगे. क्या पाकिस्तान में राम मंदिर बनेगा. ओवैसी जैसे लोग जिनके दिल में जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है, वह देश को तोड़ना चाहते हैं.'

केंद्रीय मंत्री ने मुसलमानों को राम का वंशज बताते हुए कहा कि 'भारत में कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, कोई विदेशी मुसलमान का वंशज नहीं है. हिंदुस्तान के मुसलमान राम का वंशज है. हमारे पूर्वज एक हैं. पूजा पद्धति अलग हो सकती है.'