view all

गरीबों, दलितों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने शुरू किया ‘ग्राम स्वराज अभियान’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत के लिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर गए थे

Bhasha

केंद्र सरकार और बीजेपी ने दलितों और आदिवासियों तक पहुंचने के लिए व्यापक स्तर पर ‘ग्राम स्वराज अभियान’ की शुरुआत की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत के लिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर गए थे. इस दौरान उन्होंने भीमराव आंबेडकर की 127 वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पार्टी के कई सांसद , मंत्री मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राधामोहन सिंह पटना और मोतिहारी में थे. प्रसाद ने दो पिछड़े समुदायों के महिला उद्यमियों से मुलाकात की तो सिंह ने लोगों के साथ मोदी का भाषण सुना.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ‘उज्वला’ योजना की शुरुआत के लिए तेलंगाना पहुंचे थे. बीजेपी का ‘ग्राम स्वराज अभियान’ पांच मई तक चलेगा. बीजेपी के इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों खासकर दलितों तक पहुंच बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है.