view all

BJP नहीं बनाना चाहती राम मंदिर, उनके लिए ये बस चुनावी मुद्दा है: संत नरेंद्र गिरी

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत नरेंद्र गिरी ने कहा, 'बीजेपी की राम मंदिर निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह इस मुद्दे को सिर्फ चुनावों के लिए जीवित रखना चाहते हैं'

FP Staff

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले के आगाज से पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस मेले में संत समाज राम मंदिर को लेकर जरूर कोई फैसला लेगी. मेले के ठीक बाद लोकसभा चुनाव भी हैं, जो इन कयासों को और भी पुख्ता कर रहे थे. हालांकि अब कयासों के मुताबिक संत समाज की ओर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.

शनिवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत नरेंद्र गिरी ने चेतावनी दी कि तमाम संत कुंभ मेले के बाद अयोध्या में मिलेंगे और राम मंदिर का निर्माण करेंगे. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर राम मंदिर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के लिए यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा है.


उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'हमने फैसला किया है कि कुंभ मेले के बाद संत अयोध्या में मिलेंगे और राम मंदिर निर्माण शुरू करेंगे.' बीजेपी पर राम मंदिर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी की राम मंदिर निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह इस मुद्दे को सिर्फ चुनावों के लिए जीवित रखना चाहती है.'