view all

हिमाचल में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे, कल धर्मशाला में होंगे पीएम मोदी

इस मौके पर पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचेंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर गुरुवार को धर्मशाला में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी एक बयान में बताया गया कि वह राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक दस्तावेज भी जारी करेंगे. यहां एक सालों में सरकार ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, उनकी बकायदा प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी.


प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे और वहां एक रैली को संबोधित करेंगे.

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.

बता दें कि पिछले साल हुए राज्य के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराकर बीजेपी सत्ता में आई है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, बीजेपी के राज्य प्रभारी मंगल पांडेय और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सिंह बुधवार को धर्मशाला पहुंचे और रैली की तैयारियों का जायजा लिया.

आप प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए बयान को यहां देख सकते हैं.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)