view all

कागज की जगह हाथ पर ही रिपोर्ट लिख ले गई बिहार पुलिस

लोगों का कहना है कि पुलिस की मंशा ठीक नहीं है

FP Staff

कहते हैं कि अगर दिल में जज्बा हो तो साधनों की कमी मुश्किल नहीं पैदा कर सकती. बिहार पुलिस ने इस बात को थोड़ा अलग तरह से समझ लिया.

बिहार पुलिस के एक कारनामे के चर्चा चारों है. हुआ ये कि मौका-ए-वारदात पर गई पुलिस ने जब लोगोँ के बयान दर्ज करने शुरू किए तो उनके पास कागज ही नहीं थे. पुलिस ने अपनी कर्मठता दिखाते हुए लोगों के बयान और घटना की पूरी वारदात हाथों पर लिख डाली. घटना वैशाली जिले के  बेहद पिछड़े और गरीब इलाके करताहा की है


अनाज की कालाबाजारी के मामले में लोगों ने राशन के चावल से लदी गाड़ी पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो लेकिन कादज की जगह अपने हाथों पर ही लोगों का बयान लिखना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मंशा ठीक नहीं है तभी तो हाथों पर शिकायत लिख कर चली गई.